बालाघाट संसदीय क्षेत्र की प्रगति और बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करुँगी - भाजपा प्रत्याशी श्रीमती भारती पारधी
बालाघाट/सिवनी, लुभाष सिंगला:- बालाघाट लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती भारती पारधी ने कहा कि बालाघाट लोकसभा क्षेत्र की जनता मेरे परिवार के सदस्य हैं, जिनकी प्रगति और बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे, वहीं उन्होंने हमेशा राजनीति को सेवा के रूप में सोचा है और पारधी परिवार लंबे समय से जनसेवा कर रहा है | उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के प्रति उनकी सेवाओं को देखते ही पार्टी हाई कमांड ने उन्हें उक्त जिम्मेदारी सौंपी है. जिसे पूरी लगन से निभाया जाएगा। श्रीमती पारधी ने अपने पहले दौर के चुनाव के बारे में कहा कि पूरे देश की तरह बालाघाट संसदीय क्षेत्र में भी भाजपा के पक्ष में जन-आंदोलन चल रहा है और भाजपा यह चुनाव भारी बहुमत से जीतेगी। उन्होंने आगे कहा कि वह लोकसभा क्षेत्र के विकास को अपना मुख्य लक्ष्य मानते हैं. जिसके लिए वे दिन-रात मेहनत करेंगे| उल्लेखनीय है कि श्रीमती भारती पारधी कल 20 मार्च को सिवनी में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनता के बीच पार्टी की नीतिओ को लेकर जायेंगी। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे |