'लाडली बहन योजना' वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिव राज चौहान ने नए केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली, मध्य प्रदेश में खुशी की लहर.
नई दिल्ली, लुभाश सिंगला
मध्य प्रदेश के चर्चित पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बने हैं, जिससे प्रदेश में खुशी की लहर है। राज्य के विकास और प्रगति में और तेजी आने के संकेत हैं। पांच दशक से राजनीति में रहे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मध्य प्रदेश के विदिशा लोकसभा क्षेत्र से अपने विरोधी को 8 लाख से ज्यादा वोटों से हराकर देश में बीजेपी का राजनीतिक झंडा बुलंद करने में भी बड़ी भूमिका निभाई. गौरतलब है कि नवनियुक्त केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान आधा दर्जन बार सांसद और विधायक चुने गए हैं और चार बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं, जो अब तक किसी भी भाजपा मुख्यमंत्री के कार्यकाल में सबसे अधिक है । अपने शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री चौहान एक नये जोश के साथ नजर आये. मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री शिव राज चौहान द्वारा जनता के हित में चलाई गई 'लाडली बहना योजना' जैसी योजनाओं का जिक्र आज भी गली-गली में होता है.