पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की दूसरी राजनीतिक पारी की शुरुआत को लेकर बीजेपी में खुशी की लहर
सिवनी, लुभाश सिंगला
देश में होने वाले आम चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है और पहले दौर में अन्य राजनीतिक दलों को बड़ी चुनौती दी है. पार्टी की ओर से जारी सूची में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के बाद अहम माने जाने वाले मध्य प्रदेश से दर्जनों उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा गया है. जिसमें सबसे अहम है नवंबर में हुआ विधान सभा चुनाव जीतने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को राज्य के महत्वपूर्ण लोकसभा क्षेत्र विदिशा से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है, जहां दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज चुनाव लड़ती रही हैं, जबकि शिवराज चौहान की अपनी सीट बुधनी विधानसभा यह निर्वाचन क्षेत्र विदिशा लोकसभा क्षेत्र का भी हिस्सा है। इस बार बीजेपी ने अपनी पहली प्रकाशित सूची में दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी को भी दिल्ली से राजनीतिक मैदान में उतारा है.
वहीं बीजेपी ने मौजूदा सांसद प्रज्ञा राज का टिकट काट दिया है. जिसे लेकर अभी भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं क्योंकि आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में रहने वाले कई लोकसभा क्षेत्रों की दूसरी सूची जारी की जाएगी. जिसके बाद तस्वीर साफ हो जाएगी. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के राजनीतिक प्रवास के बाद शुरू होने वाली इस दूसरी पारी को लेकर उनके समर्थकों और बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.